Skip to main content

Posts

Showing posts with the label patriot

Patriotism - A difficult Question

आज रविवार की सुबह अख़बार पढ़ते हुए, चाय की चुस्की ले रहा था की मेरी बेटी ने एक सवाल किआ - पापा , देशद्रोह क्या होता है ?   हैरानी की बात है की आज के छोटे बच्चे ऐसे कठिन सवाल पूछ लेते है की बड़े बड़ो की बोलती बंद हो जाए । नया दौर खतरनाक रूप से बुद्धिमान हो गया है , ऐसा लगता है ।    अभी पड़ोस के मिश्रा जी की हालत उनके यहाँ मेहमान आए रिश्तेदार के बच्चे ने ख़राब कर दी , मिश्रा जी अंग्रेजी में थोड़े अपंग है और बच्चा अँगरेज़ , हर सवाल अंग्रेजी में , हर बात अंग्रेजी में , सो मिश्रा जी ने अपने ही घर में जान बचाते फिर रहे थे ।    खैर वापस आता हु आज के सवाल पर - देशद्रोह क्या होता है ?   देश के साथ द्रोह को ही देशद्रोह कहते हैं , बेटी इतना सा उत्तर पाकर खुश हो गई । उसे समझ में क्या आया ये तो पता नहीं मगर इस सवाल ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया ।    चलिए अब ज़रा ध्यान से सोचते है इस विषय पर , क्या विभीषण ने लंका के साथ द्रोह किया था ? क्या जब राणा सांगा ने बाबर को न्यौता भेजा , वो द्रोह नहीं था ? या फिर सांगा के वो साथी जिन्होंने उसे जहर देकर मार डाला , क्या वो द्रोही थे ?   &quo

उम्मीद

उफनाये दरिया को देख दिल सहम सा गया , वापिस कदम खुद बा खुद चल पड़े ! रस्ते में एक बच्चा बारिश के मजे ले रहा था , गजब का  हौसला हमने कागज़ की नाव में देखा !! उसके चेहरे के सुकून से हमने जाना , हारना उसने जाना न था ! खुदा इस हौसले को यु ही बचा रखना , बड़ी मुश्किलों से इंसान तैयार होते हैं !! रात आई है तो सवेरा भी होगा , थोडा इत्मिनान रख मेरे दिल !!   दरिया कितनी भी गहरी क्यों न हो किनारा जरूर होता  है !! ***************************************